Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव
–पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–कायमगंज उपजिलाधिकारी आवास के पास का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के चीनी मिल रोड स्थित उप जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना राहगीरों ने स्टेशन मास्टर जय चंद्र मीणा को दी। सूचना मिलती ही स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलती ही मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्से के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पहचान के लिए उसकी फोटो आसपास क्षेत्र में भेजी।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक की पहचान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कुआंखेड़ा चौकी के गांव मीरगंज निवासी अरविंद राजपूत के 22 वर्षीय पुत्र दीपू राजपूत के रूप में हुई। वहीं लोगों का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम को भी दीपू को रेलवे स्टेशन पर घूमते देखा गया था। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

