Breaking
17 Jan 2026, Sat

Farrukhabad: जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकली हर घर तिरंगा यात्रा की रैली

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली निकाली की। आपको बता दे कि भारत सरकार के निर्देश पर 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है।

हाइलाइट्स
जिलाधिकारी के नेतृत्व निकली हर घर तिरंगा यात्रा रैली
रैली में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड रहे मौजूद
-2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम का है मामला

हर घर तिरंगा अभियान का हुआ शुभारंभ
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम से जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि हर घर तिरंगा यात्रा रैली में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राएं समेत एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड, पीआरडी के जवान, होमगार्ड के जवान व पुलिस कांस्टेबल शामिल हुए। वहीं रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंड उठा। वहीं आजादी के सेनानियों की याद में बैंड धुन बजाते हुए बच्चे रैली में सबसे आगे चले। वहीं आपको बता दे कि भारत सरकार की ओर से 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है जिसको लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि हर घर तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, जिला खेल अधिकारी कर्मवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!