Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दूसरे समुदाय का युवक का युवती को बहला फुसलाकर भाग ले गया। अखिल भारत हिंदू महासभा ने लकड़ी का बरामदगी को लेकर कोतवाली प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। युवती बरामद न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
हाइलाइट्स–
–दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसलाकर ले गया युवती को
–अखिल भारत हिंदू महासभा ने सौंपा कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन
–युवती बरामद न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
–कायमगंज नगर स्थित जवाहरगंज सब्जी मंडी का है मामला
क्या है पूरा मामला
दो दिन पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी दूसरे समुदाय का एक युवक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने पुलिस से 24 घंटे के भीतर युवती को बरामद करने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा है कि युवती बरामद न होने पर वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदार पुलिस व जिला प्रशासन होगा। वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिवमंगल कौशल, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, नगर महामंत्री रिंकू कौशल, दिनेश गौतम, बृजेश गुप्ता, लखन कौशल, दिलीप कुमार, शिवम कुमार, सनी शर्मा, शानू शाक्य व जयवीर शाक्य समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।