Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां ससुराल से वापस घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स-
-ससुराल से वापस घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
-पत्नी को मायके छोड़कर वापस ससुराल जा रहा था युवक
-पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित वरझाला का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की देर रात कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित वरझाला-पपड़ी मार्ग के बीच मोटरसाइकिल सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आपको बता दे कि हादसा इतना भीषण था। कि युवक मोटरसाइकिल से उछलकर दूर गिर जाकर। वहीं उसका हेलमेट भी कई मीटर दूर जाकर गिरा। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े तो देखा कि खून से लथपथ एक युवक सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पाती उससे पहले ही युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से मिले पापत्रों से युवक की पहचान पड़ोसी जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी भीमसेन के पुत्र सचिन के रूप में हुई।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सचिन कानपुर में एक सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी चलाता है। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी अनुप्रिया को कायमगंज छोड़ने आया था। उसे वापस कानपुर जाना था। इसलिए वह देर रात में ही घर की ओर निकल पड़ा और रास्ते में उसकी हादसे में मौत हो गई। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक सचिन के एक पुत्र आरव वह एक पुत्री तृष्णा है।