Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पत्नी से नाराज युवक ने आत्महत्या कर ली। आपको बता दे कि मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–पत्नी से नाराज युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
–एक दिन पहले युवक ने की थी गंदा में कूदने की कोशिश
–पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–फर्रुखाबाद की राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुसमापुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुसमापुर निवासी 35 वर्षीय दिनेश कुमार ने पत्नी से नाराज होकर घर के अंदर बने कमरे में छत के कुंड में चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर कामता प्रसाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक दिन पहले नदी में कूदने की थी कोशिश
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले मृतक दिनेश ने गंगा में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया था। तब वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। लेकिन अगले दिन मृतक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं मृतक के सात बच्चे हैं।