Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के हाथ में गोली लग गई। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि युवक मक्के की फसल देखने खेत पर गया था।

हाइलाइट्स-
–संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के हाथ में लगी गोली
–तीन बदमाशों ने मारी युवक के हाथ में गोली
–मक्के की फसल देखने खेत पर गया था युवक
–पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
–कम्पिल क्षेत्र के गांव हकीकतपुर का मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप मक्के की फसल देखने खेत पर गया था। तभी अचानक खेत में छुपे तीन बदमाशों ने युवक पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें की गंभीर रूप से घायल भानु प्रताप को परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर आए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कम्पिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है।

