Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां घर से दवा लेने गए युवक ने पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर
आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
-सोमवार को घर से दवा लेने निकला था युवक
-मंगलवार को पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला युवक
-उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के गांव भिखारीपुरवा का था निवासी
-फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी दारापुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव पट्टी दारापुर के पास ग्रामीणों ने पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना पर क्षेत्र अधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा, राजेपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी का वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आपको बता दे कि मृतक युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जनपद उन्नाव के फतेहपुरचौरासी थाना क्षेत्र के गांव भिखारीपुरवा निवासी ईश्वरी के शैक्षिक 37 वर्षीय पुत्र राजेश के रूप में हुई।
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहरमा
आपको बता दे कि पुलिस के द्वारा युवक की आत्महत्या की सूचना परिजनों को दी गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले राजेश अपने रिश्तेदार के फर्रुखाबाद स्थित गांव चाचूपुर आया हुआ था। सोमवार को वह दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। आखिर मौत की क्या वजह रही यह पता नहीं है।