Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मवेशी चराने गए पीआरडी जवान के पुत्र की हत्या कर दी गई। युवक को मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–पीआरडी जवान के पुत्र का शव मिला आम के बाग
–मवेशी चराने गया था मृतक पीआरडी जवान का पुत्र
–युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–परिजनों ने शक के आधार पर एक युवक की पिटाई
–कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव उमराय नगला का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव उमराय नगला निवासी रघुनंदन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र संजेश यादव गांव के ही एक युवक के साथ मवेशी चराने के लिए गया था। दोपहर को जब मवेशी इधर-उधर भागने लगे तो लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि गांव नाथुआपुर में स्थित एक आम के बाद में युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजन घबरा गए और उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के सामने परिजनों ने की एक युवक की पिटाई
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद परिजनों ने युवक की हत्या के शक में वहां मौजूद एक युवक की पुलिस के सामने जमकर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं आपको बता दें कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को मृतक के परिजनों के चंगुल से छुटाए और उसे अपने साथ ले गई।

