Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बहन की शादी के लिए मोटरसाइकिल लेने जा रहे युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की। दबंग युवक की मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
हाइलाइट्स–
–मोटरसाइकिल खरीदने जा रहे युवक के साथ हुई लूट
–बहन की शादी के लिए युवक खरीदने जा रहा था मोटरसाइकिल
–युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
–जनपद फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज के गांव मिल्क सुल्तान निवासी सूरज सिंह गुरुवार को बहन की शादी के लिए मोटरसाइकिल खरीदने के लिए फर्रुखाबाद जा रहे था। तभी सातनपुर मंडी के पास दबंगों ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी निकाली और मंडी के अंदर बुलाकर मारपीट कर दी। दबंगों ने युवक से मोबाइल, मोटरसाइकिल व 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी लूट ली। दबंगों ने युवक को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
युवक ने लगाई एसपी से गुहार
आपको बताने की पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें युवक ने अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।