Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस दौरान अपर आयुक्त ने फरियाद सुनी। वही आपको बता दे कि इस दौरान 146 शिकायत में से 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

हाइलाइट्स-
-अपर आयुक्त कानपुर मंडल ने सुनी फरियादे
–140 में से 13 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
-अपर आयुक्त ने दिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश
-जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील सभागार का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर आयुक्त कानपुर मंडल बृज किशोर ने फरियादियों को सुना। फरियादियों में कंपिल थाना क्षेत्र के भागीपुर उमराह निवासी राजोखती ने फरियाद में कहा कि उसकी अराजगी पर उसके देवर गुंडागर्दी के बल पर कब्जा कर लिया है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। कायमगंज नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी उमा देवी ने फरियाद में कहा कि पति के हत्या आरोपियों के द्वारा उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा प्रदान की जाए। बिराहिमपुर जागीर निवासी शकुंतला देवी ने फरियाद में कहा कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत उसे स्वयं सहायता समूह के द्वारा शौचालय के रखरखाव हुआ साफ सफाई हेतु नियुक्त किया गया था ।उक्त कार्य के बदले उसे छ हजार रुपए प्रति माह वेतन नियत किया गया था। परंतु पिछले एक वर्ष से उसे वेतन प्राप्त नहीं हुआ है समूह के अध्यक्ष वेतन देने के नाम पर टाल मटोल करती है। वेतन को दिलवाया जाए। क्षेत्र के गांव नगला दामू निवासी विजय किशोर ने फरियाद में कहा कि क्षेत्रीय कानून को विजय सिंह ने विपक्षियों के साथ मिलकर मेड़बंदी में गलत रिपोर्ट लगा दी है। उसकी जमीन की दोबारा मेड़बंदी कर कर क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ शक्ति से सख्त कार्रवाई की जाए। आपको बता दे की संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 146 फरियादी आई जिनमें से 13 फरियादों का मौके पर निस्तारण किया गया।

अखिल भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अखिल भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में दोपहिया वाहन स्टैंड खोला गया है। वह किसान नेताओं की मोटर साइकिलों को अंदर नहीं खड़ी करने देता है। जबकि जिलाधिकारी कार्यालय में ऐसा नहीं है अतः ठेका अभिलंब बंद कराया जाए। उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से किसानों के लिए बीज वितरण के लिए फ्री कट आती है। नवाबगंज ब्लॉक के कृषि प्रभारी बीच किट अपने चाहतों को देते हैं। जबकि अन्य किसानों को अभी तक अबगत नहीं कराया गया है। अतः जांच कराई जाए। उनका कहना है कि शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बिजली की आंख मिचौली होती है। जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी होती है उसे तुरंत रुकवाया जाए।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र बहादुर समित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

