Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 106 शिकायतें आई। जिनमें से 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
हाइलाइट्स–
–एडीएम ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादें
–संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आई 106 फरियादें
-106 फरियादों में से 23 का हुआ मौके पर निस्तारण
–कायमगंज तहसील सभागार का है मामला
जरुरतमंदों को कबंल वितरित करते एडीएम
एडीएम ने सुनी फरियादे
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने की इस दौरान फरियादियों में नगर के मोहल्ला बजरिया राधा कृष्ण निवासी अनुराधा ने फरियाद में कहा कि उसने जिलाधिकारी को 10 दिसंबर 2024 को एक प्रार्थना पत्र सौपा था। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कायमगंज के क्षेत्राधिकार को मामले को शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया था। इसके बाद क्षेत्राधिकार ने 6 पक्षकारों को नोटिस जारी किए थे। इस दौरान एक लिखित समझौता कराया गया था। जिसके आधार पर मैंने अपना ऊपर का कमरा खाली कर दिया था। उसका आरोप है कि विपक्षी नगर के मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी निवासी सतीश चंद्र ने नीचे के कमरे में उसका सामान बंद कर लिया है। जिसमें उसके रुपए, जेवर व कपड़े आदि सामान है। उसका कहना है कि समझौते के वक्त चौकी इंचार्ज के द्वारा सामान दिलवाने की जिम्मेदारी ली गई थी। लेकिन मुझे अभी तक समान नहीं मिला है। क्षेत्र के गांव भागीपुर उमराह की प्रधान मीरा देवी ने फरियाद में कहा कि प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर पट्टी मदारी ग्राम सभा भागीपुर उमराह से संलग्न कृषि फार्म पर राजस्व विभाग के द्वारा पैमाइश कर भूमिका चिन्नाकन किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कब्जेदरों के द्वारा कब्जा नहीं छोड़ गया है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। क्षेत्र के एक गांव निवासी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने फरियाद में कहा कि उसके पिता व उसकी बहन वह अन्य रिश्तेदारों ने उसकी शादी उसकी इच्छा के विरुद्ध 2 अगस्त 2024 को क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खान निवासी मुशाहिद से कर दी थी। इसके बाद सभी लोगों ने उसे जबरदस्ती उसे मुशाहिद के साथ गुजरात भेज दिया था। उसका आरोप है कि उसका पति मुशाहिद देह व्यापार कर धन अर्जित कर खर्च चलाने के लिए दबाव बनाता था। जिसके चलते वह अपने मां के यहां चली गई थी। उसका आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके मृतक पिता से अपहरण व लूटपाट का झूठा मुकदमा लिखवा दिया था। जब उसे पुलिस के द्वारा सूचना दी गई तो वह झूठे मुकदमे के संबंध में 12 फरवरी को न्यायालय में उसने अपने बयान दर्ज कारण उसका कहना है। कि जब वह अपने पैतृक मकान पहुंची और अपनी बहन से चाबी मांगी तो उसकी बहन ने चाबी देने से इनकार कर दिया और उसके साथ हाथापाई कर दी ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव करने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार ने जरुरतमंदो को कंबल वितरित किए।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह, क्षेत्र अधिकारी संजय वर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, क्षेत्राधिकार वन विभाग राजेश सिंह, डॉक्टर जितेंद्र बहादुर, एडीओ पंचायत आफक खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।