Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: अधिवक्ताओं ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बार एसोसिएशन व रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधायक 2025 का विरोध किया है।

हाइलाइट्स
बार, रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने सौंपा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी को
अधिवक्ता अधिनियम 1961 के संशोधन को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त
अधिवक्ताओं ने किया अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 का विरोध

रेवेन्यू बार व बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
रेवेन्यू बार व बार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सोपा जिसमें उन्होंने कहा कि अधिवक्ता व उनके परिवार के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्रावधान किया जाए। परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई समाहित न किए जाएं। वह उनके लोकतांत्रिक स्वरूप का यथावत रखा जाए। उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग की मांग है कि अधिवक्ताओं का 10 लाख का मेडिक्लेम कराया जाए। वहीं अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने पर 10 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाए। पंजीकरण के समय प्रत्येक अधिवक्ता से लिए जा रहे 500 रुपए के स्टांप की राशि प्रादेशिक परिषदों को वापस की जाए व राज्य सरकार द्वारा विधिक स्टांप की बिक्री से प्राप्त धनराशि का 2% अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाए जैसे कि केरल राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

इस दौरान मौजूद रहे
रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल, महासचिव अवनीश कुमार गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र आर्य, मध्य उपाध्यक्ष माधव शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, संयुक्त सचिव अनोखे लाल शाक्य, संयुक्त सचिव विमल कुमार, संयुक्त सचिव अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं बार एसोसिएशन से अध्यक्ष राघव शुक्ला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव शफीक खां, उप सचिव बिलाल गौष खां, अध्यक्ष सर्वेश चंद्र यादव, अनूप कुमार भोजवाल, आर्यन सिंह वर्मा, प्रवीण कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह व चंदन गुप्ता समेत एक सैकड़ा से ज्यादा अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स रहा तैनात
आपको बता दे की ज्ञापन के दौरान क्षेत्र अधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी राम अवतार, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह व एसआई सुधा पांडे समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!