Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अधिवक्ता की टेबल का ड्रॉअर का ताला तोड़ शातिर चोरों ने ड्रॉअर में राखी फाइलें चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर अधिवक्ताओं में रोज व्याप्त है।

हाइलाइट्स–
–शातिर चोरों ने तोड़ा अधिवक्ता की टेबल की ड्रॉअर का ताला
–शातिरों ने टेबल की ड्रॉअर का ताला तोड़ की फाइलें गायब
–अधिवक्ता के यहां हुई चोरी की सूचना पर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त
–जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में स्थित अधिवक्ता नजीर खान की टेबल की ड्रॉअर का ताला तोड़ उसमें रखी फाइलें चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब अधिवक्ता अपनी टेबल पर पहुंचा तो भौचक्का रहा है। अधिवक्ता ने चोरी की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की वही आपको बता दे की चोरी की सूचना पर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
अधिवक्ता ने दी जानकारी
अधिवक्ता नजीर खान जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वह अपना कार्य पूरा करके फाइलें ड्रॉअर में रख कर गया था। सुबह जब आया तो ड्रॉअर का ताला टूटा हुआ था और फाइलें गायब थी।


