Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा कावड़ यात्रा पर दिए बयान को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जमकर विरोध किया। अखिलेश यादव की पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया।
हाइलाइट्स–
–कावड़ यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बयान
–अखिलेश यादव के बयान का हिंदू महासभा ने किया विरोध
–अखिलेश यादव की पुतला फूकने की सूचना पर पहुंची पुलिस
–पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को किया नजर बंद
–कायमगंज नगर स्थित सब्जी मंडी जवाहर गंज का है मामलाक्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सब्जी मंडी जवाहरगंज में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय में प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना की अध्यक्षता में पदाधिकारी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव के द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए बयान का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने अखिलेश यादव के पुतले को फूंकने का निर्णय लिया। अखिलेश यादव के पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आपको बता दे कि अखिलेश यादव की पुतला फूंकने की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा , कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी को नजर बंद किया।प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे
प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, बृजेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, नगर महामंत्री सनी शर्मा, शिवम कौशल, रिंकू कौशल, लखन कौशल, बृजेश गुप्ता, शिवमंगल कौशल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।