Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जेई का पुतला फूंका। वहीं विद्युत व्यवस्था सुचारु न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।

हाइलाइट्स-
-लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन
-अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने की जेई को तत्काल हटाने की मांग
-प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फूंका जेई का पुतला
-विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
-फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सब्जी मंडी जवाहर गंज का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सब्जी मंडी जवाहरगंज में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ चर्चा की गई। आपको बता दे कि बैठक की समाप्ति के बाद सभी पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए मैन चौराहे पर एकत्रित हुए। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जेई का पुतला फूंका। वहीं उन्होंने जेई पर सरकार के आदेशों की उल्लंगना का आरोप लगाते हुए जेई को तत्काल हटाने की मांग की।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी
आपको बता दे कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदिप सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदेश है कि तहसील स्तर पर 20 घंटे विद्युत वितरण किया जाए। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी सरकार की छवि खराब करने पर जुटे हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त है। लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर की जनता में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि 36 घंटे के भीतर यदि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं होती है तो अखिल भारतीय हिंदू महासभा नगर के शिवाला भवन स्थित हनुमान मंदिर पर आमरण अनशन के लिए वाद्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग व तहसील प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिवमंगल कौशल, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, नगर महामंत्री रिंकू कौशल, दिलीप कौशल, श्यामू कौशल व किशन गौतम समिति अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

