Farrukhabd (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखबाद से है जहां चोरों का एक नया करनामा सामने आया है। आपको बता दें कि चोर घर में रखे जेवर व कैश के साथ-साथ घर में पले विदेशी नस्ल के कुत्तों को चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स-
-बेखौफ चोरों का नया अंदाज आय़ा समाने
-जेवर, कैश के साथ विदेश नस्ल के कुत्ते किए चोरी
-चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
-कायमगंज क्षेत्र के गांव सत्तारनगर का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार रात फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सुभानपुर के मजरा सत्तारनगर निवासी वारिस के घर में घुसे चोरों ने अलमारी से 50 हजार रुपये से अधिक नकद और कीमती जेवर चुरा लिए। वारिस विदेशी नस्ल के कुत्तों का व्यापार करता है, जो घटना के समय बाड़े में बंद थे। चोर घर से माल लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर हल्का इंचार्ज जगदीश वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। उधर, इसी रात सुभानपुर और मोहल्ला सधवाडा स्थित फूलमती मंदिर के पास कई संदिग्ध लोगों की चहल-कदमी से लोग सहम गए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि संदिग्धों को देखकर एक युवक ने आसपास के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह दल-बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन किसी संदिग्ध की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली। घटनाओं से दोनों इलाकों में दहशत का माहौल है और लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। चोरी के संबंध में हल्का इंचार्ज ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। मौके पर जांच पड़ताल की थी। संदिग्धता दिख रही है। जांच की जा रही है।

