Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है। जहां ट्रैक्टर से दबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल।
हाइलाइट्स–
–ट्रैक्टर से दबाकर मासूम की दर्दनाक मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–नवाबगंज थाना मंढिया क्षेत्र के गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के मंढिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। आपको बता दे कि ट्रैक्टर बैक करते समय ट्रैक्टर के नीचे आने से 4 वर्षीय शिवांश की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन उसे आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आपको बता दे कि मासूम की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उसके घर के बाहर एकत्रित हो गई और हर कोई वक्त की होनी को कोसने लगा।
लोगों ने दी सांत्वना
आपको बता दे कि मासूम की मौत की सूचना पर सभी मायूस हो गए। लोग पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह आर्य ने पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं पर उन्होंने बताया कि मृतक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि उसका एक छोटा भाई पुष्पेंद्र उर्फ लालू है। सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।