Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खनन के गड्ढे में डूबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
–खनन के गड्ढे में डूबकर मासूम की दर्दनाक मौत
–मासूम की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव दाउदपुर का मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार की शाम लगभग 5 बजे जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी विपिन यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रवीण यादव की खनन के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम के डूबने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इधर मदनपुर चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण अपने भाई के साथ शौच क्रिया के लिए नगला बाग राठौर स्थित गौशाला के पीछे गया था। वहां खनन से बना गढ़ा था। जब प्रवीण गड्ढे में पानी लेने गया तो उसका पैर फिसल गया। प्रवीण के डूबने की सूचना पर ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि प्रवीण कक्षा तीन का छात्र था।

