Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आम के बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की ईट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-ईट से कुचलकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या
-आम के बाग की रखवाली कर रहा था बुजुर्ग
-मौत की सूचना पर परिजनों में मजाक कोहराम
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-अमृतपुर क्षेत्र के गुजरपुर गहलवार का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर गहलवार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग कप्तान सिंह शाक्य का शव गांव के ही पास स्थित एक आम के बाग में खाट पर खून से लथपथ पड़ा मिला। आपको बता दे कि सुबह शौच क्रिया करने के लिए गए ग्रामीणों ने जब बुजुर्ग का शव देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा व अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। थोडी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्राधिकार अजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक की पत्नी ओमवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति ने जमीन विवाद को लेकर लीलापुर निवासी कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर उक्त लोगों ने उसके पति की हत्या कर दी। वहीं उसने बताया की शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे उसका पति घर से खाना खाकर आम के बाग की रखवाली करने के लिए गए थे।

