Breaking
5 Jul 2025, Sat

Farrukhabad: धारदार हथियार से वृद्धा की निर्मम हत्या, पुलिस ने लिया भतीजे को हिरासत में

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां वृद्धा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने शक के आधार पर मृतिका के भतीजे को हिरासत में लिया।

हाइलाइट्स-
-धारदार हथियार से गला रेतकर वृद्धा की निर्मम हत्या
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस शक के आधार पर भतीजे को लिया हिरासत में
-मोहम्मदाबाद क्षेत्र के जवाहरगंज रोहिल्ला का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जवाहरगंज रोहिल्ला निवासी जसवीर उर्फ बाल गोविंद की 62 वर्षीय पत्नी मीना देवी का खून से लथपथ शव घर के अंदर कमरे में खाट पर मिला। वृद्धा की हत्या की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। वहीं आपको बता दे कि सुबह लगभग 6 बजे मृतिका की बेटी रश्मि ने कमरे का दरवाजा खुला देखा तो मां की हत्या की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को। हत्या की सूचना पर मोहम्मदाबाद क्षेत्र अधिकारी राजेश द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच की जांच
आपको बता दे कि वृद्ध महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने गहनता से जांच पड़ताल की। वहीं आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और जल्दी मामले का खुलासा करने को कहा।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। परिजनों की निशानदेही पर वृद्धा के भतीजे को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!