Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)‑
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से कांवडिये की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–अज्ञात वाहन ने मारी कांवडिये को टक्कर
–हादसे में कांवडिये की घटना स्थल पर हुई मौत
–जल भरकर वापस गांव जा रहा था कांवडिया
–मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के टाउन हॉल का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के पास जल भरकर जा रहे कांवडिये को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आपको बता दे कि हादसे में कांवरिया की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ चल रहे उसके भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस ने सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृतक के भाई राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ पांचाल घाट से जल भरकर गांव में स्थित शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे था। वह बाइक पर था और उसका भाई पैदल चल रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसने बताया कि मृतक की पत्नी गीता देवी व उसके चार बच्चे सोनू मोनू विमल व सोनी हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था।

