Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिनमें से एक कावड़िए की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो कांवड़िए का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हाइलाइट्स–
–बाइक सवार तीन कांवड़ियों को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर
–हादसे में एक कांवड़िए की घटना स्थल पर हुई मौत
–गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों का इलाज अस्पताल में जारी
–फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर रोड का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर रोड के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों कांवड़ियों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने एक कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों का अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे की मृतक कि पहचान पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज कुडरी निवासी रामसागर के 26 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई। मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि ओमप्रकाश अपने चचेरे भाइयों प्रभुदयाल व अजयवीर के साथ पांचाल घाट से जल भरने के लिए आए थे। मृतक की पत्नी सीता व मां रेशम का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक की एक 2 साल की पुत्री बिट्टी है।


