Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक युवक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुराचार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि आसपास खेतों में काम कर रहे युवती के परिजनों ने युवक को मौके से पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया।हाइलाइट्स-
-मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुराचार का प्रयास
-परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले
-मिठाई का लालच देकर कर रहा था दुराचार का प्रयास
-फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के एक गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की शाम जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण की मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्री के साथ गांव का ही एक युवक उसे मिठाई व आम का लालच देकर गांव के ही पास स्थित एक केले के बाग में दुराचार का प्रयास कर रहा था। सभी आसपास खेतों में काम कर रहे युवती के परिजनों ने उसे यह सब करते हुए देख लिया। परिजनों ने युवक को मौके से पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहां मौजूद ग्रमीणो ने मामले की जानकारी पुलिस के दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया।नशे का आदि था युवक
आपको बता दे कि वहां मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक नशे का आदी है। आज उसने नशे की हालत में गांव की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को दुष्कर्म के इरादे से पकड़ लिया। लेकिन भगवान का भला हो जो आसपास खेतों में काम कर रहे हैं परिजनों ने देख लिया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।