Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक परचून की दुकान में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोरी के प्रयास से व्यापारियों में हड़कंप मच गई गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स–
–परचून की दुकान में चोरों ने किया चोरी का प्रयास
–नकाब लगा कर किया किया चोरी का प्रयास
–मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–कायमगंज के जवाहरगंज सब्जी मंडी का है मांमला

क्या है पूरा मामला
कायमगंज नगर के मोहल्ला पाठक निवासी अनिक रस्तोगी की सब्जी मंडी जवाहरगंज में परचून की दुकान है। गुरुवार की शाम दुकानदार दुकान बंद करके घर गया था। शुक्रवार की सुबह दुकानदार रोज की भांति दुकान पर गया। दुकान को खोल जब दुकानदार दुकान के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर की दीवार में चोरों ने नकाब लगा कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। दुकानदार के पुत्र अभिषेक रस्तोगी ने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया। क्या कुछ चोर हुआ है उसका अंदाजा नहीं है।

पुलिस ने की जांच पड़ताल
चोरी की सूचना पर पुलिस के हाथपांव फूल गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राम अवतार, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया है। दुकानदार व आसपास के दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है।

