Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कार सवार नवदंपति व उसके परिजनों के साथ ऑटो चालक व उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
हाइलाइट्स–
–कार सवार नवदंपति व ऑटोचालक व उसके साथियों ने की मारपीट
–पुलिस ने घायलों का इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
–ऑटो व कार की टक्कर के बाद हुई थी कार सवार व ऑटो चालक में बहस
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के रेलवे रोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला गल्ला मंडी निवासी शशिबाला गुप्ता के पुत्र रजत गुप्ता की शादी 5 मार्च को हुई थी। रविवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे वह अपने पुत्र व पुत्रवधू व अन्य परिजनों के साथ अपने निजी वाहन से अपने पैतृक गांव जनपद एटा के धुमरी जा रही थी। इसी दौरान रेलवे रोड स्थित मेरठ कोल्ड स्टोरेज के पास एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। ऑटो चालक मौके से भाग निकला। जिस पर कार सवार सभी ने उसे आगे जाकर पकड़ लिया। ऑटो चालक रेलवे रोड स्थित अपने साथी हेमू टेलीकॉम की दुकान में घुस गया। जब उसका पुत्र रजत व उसका भाई अजय गुप्ता ने ऑटो चालक से पूछा कि तूने जानबूझकर क्यों टक्कर मार दी। इस पर कुलदीप यादव उर्फ कल्लू, अमित यादव, आशुतोष यादव, नेत्रपाल, अखिलेश, बीपी पाल, अब्दुल व अखिलेश सभी ने एक राय होकर हमला कर दिया। आरोपी दोनों युवक को गोदाम के अंदर ले गए और पिस्तौल की बटो से मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इधर पुलिस ने गंभीर घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तैयारी पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजन अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने भाई व भाभी के साथ अपने पैतृक गांव जा रहा था। तभी ऑटो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस पर ऑटो चालक व उसके साथियों ने पिस्तौल की बटो से मारपीट कर दी।
Hello.
This post was created with XRumer 23 StrongAI.
Good luck 🙂