Farrukhabad, Kaimganj:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां स्टेशन पर मिलने वाला एक ब्रांड का पेय पदार्थ एक्सपायर मिल रहा है। ग्राहक व दुकानदार का के बीच नोक जोक का एक वीडियों चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्टेशन पर एक ग्राहक व दुकानदार के बीच नोक जोक का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ सुना व देखा जा सकता है कि ग्राहक एक ब्रांड के पेय पदार्थ को एक्सपायरी बता रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। दोनों के बीच वहस का वीडियों वहां मौजूद किसी ने बना लिया। जो कि नगर व आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि किस प्रकार रेलवे स्टेशन में लगी दुकाने लोगों का एक्सपायरी माल बेंच रही है और साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड बी कर रही है।
क्या कुछ कहना है ग्राहक का
बातचीत के दौरान ग्राहक ने अपना राजेन्द्र बताया। उसका कहना है कि बुधवार को उसने रेसवे स्टेशन स्थित एक दुकान से पे पदार्थ लिया था। जिसकों पीने के बाद उसे टेस्ट में चेज मिला। जिसपर उसने देखा तो पेय पदार्थ की बोतल पिछले माह ही एक्सपायर हो चुकी थी।