Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां फर्रुखाबाद दिल्ली-मार्ग पर रोडवेज जैसी प्राइवेट बस को एआरटीओ ने सीजकर जुर्माना ठोका। आपको बता दे कि एआरटीओ ने बस स्वामी के पर एफआईआर दर्ज करने की दिए निर्देश।हाइलाइट्स–
–दिल्ली फर्रुखाबाद मार्ग पर दौड़ रही रोडवेज जैसी प्राइवेट बसें
–एआरटीओ ने बस का पीछा कर किया सीज, ठोका जुर्माना
–एआरएम को दिए बस स्वामी पर एफआईआर कराने के निर्देश
–फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित कायमगंज रोड का है मामला क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित कायमगंज रोड पर गुप्त चेकिंग अभियान चलाया। आपको बता दे की चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन को रोडवेज जैसी रंग से रंगी हुई एक प्राइवेट बस मिली। बस की दोनों तरफ उत्तर प्रदेश परिवहन वह बस के शीशे पर कौशांबी डिपो लिखा हुआ था। एआरटीओ ने उक्त बस को सीज कर 48512 रुपए का जुर्माना लगाया।
एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
आपको बता दे कि एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने एआरएम रोडवेज फर्रुखाबाद को बस स्वामी पर फिर दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं एआरटीओ ने प्राइवेट बस को फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर खड़ा कराया।