Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां महाराष्ट्र के परमणी में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व संविधान रेप्लिका को तोड़े जाने के बाद दोषियों की भारतीय सदस्यता रद्द करने व कठोर कार्रवाई के संबंध में भीम आर्मी जय भीम जय संगठन ने एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा।
हाइलाइट्स-
-भीम आर्मी जय संगठन ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
-प्रतिमा खंडित करने वालो पर की कार्रवाई की मांग
-दोषियों की भारतीय सदस्यता रद्द करने की मांग
भीम आर्मी जय भीम संगठन ने की कार्यवाही की मांग
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील में भीम आर्मी जय भीम संगठन दर्जन से भी ज्यादा पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी रवींद्र सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के परमणी में संविधान विरोधी अजारक तत्वों के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व संविधान की रेप्लिका को तोड़ दिया है। जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह देश की आत्म भारतीय संविधान को का अपमान किया गया है। उनका कहना है कि अगर भारतीय संविधान का हर रोज इसी तरह अपमान होगा तो यह देश के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमारा देश तभी सुरक्षित रहेगा देश की जनता तभी सुरक्षित रहेगी जब देश का संविधान सुरक्षित रहेगा।
भीम आर्मी जय भीम संगठन ने की मांग
ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी जय भीम संगठन ने मांग कि ऐसे अजारक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करना अति आवश्यक है। नहीं तो भीम आर्मी जय भीम संगठन देश में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।