Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां बाढ़ की तेज धार में तीन बाइक सवार बह गए आपको बता दे कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बाइक सवारों को बचाया।

हाइलाइट्स-
-बाढ़ की तेजधार में बहे बाइक सवार
-ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया
-मार्ग बंद होने के बाद भी नहीं मान रहे ग्रामीण
-कम्पिल क्षेत्र के रायपुर चिन्हतपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधबार को जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र स्थित कंपिल-बदायूं मार्ग पर बाढ़ के पानी में पुलिया पार करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। तेज धार में बहने से तीनों की जान पर बन आई, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी में कूदकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में उनकी बाइक, मोबाइल और रुपए पानी में बह गए। आपको बता दें कि जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के गांव गुनारा निवासी इलियास अपने साथियों नाज़ेश निवासी इकलहरा और नसरुद्दीन के साथ कंपिल की ओर आ रहे थे। राईपुर चिनहटपुर के पास पुलिया पार करते समय तीनों तेज धार में बह गए। इलियास ने किनारे पर बंधी रस्सी पकड़कर अपनी जान बचाई, जबकि ग्रामीणों ने तीनों को खींचकर बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को घर भेज दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दें कि कम्पिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपिल-बदायूं मार्ग पूर्ण रूप से बंद है, फिर भी लोग खाने-पीने का सामान लाने के बहाने आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिया पर तैनात होमगार्ड के मना करने के बावजूद युवक नहीं माने और हादसे का शिकार हो गए।

