Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नव विवाहिता को विदा कराकर लौट रही कार के ऊपर बदमाशों ने हमला कर दिया। वही बाइक सवारों ने कर ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने घायल ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण कराया।
हाइलाइट्स-
-नवविवाहित को लेकर आ रही कार पर किया हमला
-बाइक सवारों ने की कार के ड्राइवर के साथ मारपीट
-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव राजीपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की थाना कमालगंज क्षेत्र में गांव राजीपुर के पास नव विवाहित को विदा कराकर लौट रही कार के ऊपर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। कार के रुकने पर बाइक सवारों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि कन्नौज में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद जैसे ही वह कार को लेकर आगे बढ़ा तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर पीछा करना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने लूट की आशंका के चलते कर की रफ्तार बढ़ा दी। जिसपर बाइक सवारों ने करा पर पत्थरबाजी कर दी।
पुलिस ने दी जानकारी
प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया ड्राइवर का सीएचसी कमालगंज में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कार चालक शराब के नशे में था। उसका मेडिकल कराया गया है। जांच की जा रही है जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।