Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मौरम लदे ट्रैक्टर से चार बाइक सवार टकरा गए। हादसे में दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–मौरम लदे ट्रैक्टर से टकराए बाइक सवार
–हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, दो गंभीर घायल
–बाइक सवारों की मौत की सूचना पर मचा कोहराम
–पुलिस ने शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कम्पिल थाना क्षेत्र की सवितापुर गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड स्थित सवितापुर बिहारीपुर गांव के पास मौरम लदे ट्रैक्टर से बाइक सवार टकरा गए। भीषड़ सड़क हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलती ही कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित ने दो बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य दो बाइक सवारों को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं ट्रैक्टर को अभिरक्षा में ले लिया गया है। इधर हादसे से की सूचना पर क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामावर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोर्ट जा रही रहे थे मृतक
आपको बता दे कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बहबलपुर मिस्तानी निवासी 28 वर्षीय राज मोहम्मद अपने भाई 25 वर्षीय आसिफ व चाचा दाबिर के साथ फतेहगढ़ कोर्ट जा रहे थे। हादसे में आसिफ व राज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार चाचा दाबिर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कंपिल क्षेत्र के गांव बढार निवासी कप्तान सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अनिल अपनी छोटी बहन की किताबें लेने के लिए कंपिल जा रहा था हादसे में वह भी घायल हो गया।
परिजनों की जानकारी
आपको बता दे कि मृतक राज के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। मृतक एक के दो बड़े भाई ताज मोहम्मद व इंतजार मोहम्मद है। मृतक की एक बेटा भी है। वही मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी साहिब व मां शकीला बेगम का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे रोता बिलखता हुआ परिवार छोड़ गया। आपको बता दे कि दूसरे मृतक आसिफ के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि आसिफ की शादी नहीं हुई थी। वह अपने पिता का इकलौता बेटा था।


