Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत
-हादसे में एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर घायल
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-राजेपुर थाना क्षेत्र के अलीगढ़ चौराहे का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद की राजेपुर थाना क्षेत्र के अलीगढ़ चौराहे के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित कर गई। ग्रमीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक सवार का इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक की पहचान अमृतपुर थाना क्षेत्र के नगला हुस्सा निवासी 26 वर्षीय प्रवण मिश्रा के रूप में हुई आपको बता दे कि प्रवण अपने माता-पिता का इकलौते पुत्र था। उसकी दो छोटी बहन है। जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। वही प्रवण के पिता अमृतपुर में किराना स्टोर चलते हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के कुंतलपुर निवासी नेत्रपाल के रूप में हुई है।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवण एक बाइक एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्य करता था। सुबह वह अपनी बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा था। जबकि गंभीर रूप से घायल नेत्रपाल के परिजनों ने बताया कि वह अपने पिता की दवा लेने के लिए घर से निकला था चौराहे पर पहुंचते ही हादसा हो गया।

