Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भारतीय जनता पार्टी ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
हाइलाइट्स-
-रानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती को लेकर भाजपा ने की बैठक
-धूमधाम से मनाई जाएगी रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती
-जयंती को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा
-जनपद फर्रुखाबाद के भाजपा कार्यालय का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा के नेतृत्व में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि बैठक में जनपद में होने वाले 10 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। वहीं 21 मई को होने वाली बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे 21 मई को होने वाले कार्यक्रम में रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन संघर्ष पर विशेष चर्चा होगी। वहीं आपको बता दे कि 21 मई को होने वाली बैठक में सामाजिक संगठन, प्रबुद्धजन, महिलाएं, चिकित्सा और वकील शामिल होंगे।
बैठक में पदाधिकारी ने लिया हिस्सा
आपको बता दे कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जीएस राठौर, जिलामंत्री अभिषेक बाथम, गोपाल राठौर, धर्मेंद्र राजपूत व सर्वेश कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। वहीं यह अभियान जिला, विधानसभा, मंडल ब्लॉक और पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा। सभी कार्यक्रमों की निगरानी प्रांतीय नेतृत्व करेगा। बैठक में जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है।