Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
शीतकालीन सत्र में संसद में धक्का मुक्की के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत गिरकर गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जिसको लेकर भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला फूंका।
हाइलाइट्स-
-भाजपाइयों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
-कलेक्ट्रेट में पुलिस ने छीना भाजपाइयों से राहुल गांधी का पुतला
-भोलेपुर में भाजपाईयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
-संसद में धक्का मुक्की को लेकर भाजपाइयों में रोष व्याप्त
क्या है पूरा मामला
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा व कांग्रेसी नेताओं में धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत व प्रताप चंद्र सारंगी गिरकर गंभीर घायल हो गए थे। बीजेपी सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसको लेकर जिले में भाजपाइयों में रोष व्याप्त है। इस दौरान भाजपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी बीके सिंह को सौंपा और उन्होंने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की।
भाजपाइयों ने पुकारा राहुल गांधी का पुतला
संसद में धक्का मुक्की के दौरान सांसद मुकेश राजपूत के घायल होने की सूचना जैसे ही जिले में पहुंची तभी नाराज भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट में डीएम को एक ज्ञापन सोपा और इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश की पुलिस ने राहुल गांधी के अद्ध जेल पुतले को भाजपाईयों से छीन कर ले गई। वहीं कुछ देर बाद ही भाजपाइयों ने फतेहगढ़ स्थित भोलेपुर क्रॉसिंग के समीप स्थित पुलिस चौकी के सामने राहुल गांधी का पुतला फूंका।