Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आपको बता दे कि दबंग ने ब्लॉक सभागार में मीटिंग के दौरान प्रबंधक के साथ मारपीट की थी।
हाइलाइट्स-
-ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने दबंग के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
-दबंग ने ब्लॉक कार्यालय में प्रबंधक के साथ की थी मारपीट
-प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्लॉक का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज विकासखंड कार्यालय में एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 17 जुलाई को वह स्वयं सहायता समूह की राशन उठान को लेकर ब्लॉक सभागार में मीटिंग ले रहा था। तभी कोतवाली क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी विपुल राठौर उर्फ पप्पला अपने साथियों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया। तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे झूठे आरोपों में फसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर के आधार पर विपुल राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दे कि 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरोपी विपुल राठौर अपने साथियों के साथ प्रबंधक नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर रहा था। वीडियो कब का है? और कहां का है? यह जांच का विषय है समाचार टाउन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Farrukhabad: ब्लाक मिशन प्रबंधक ने दबंग व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

