Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव नाले में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला अधेड़ का शव
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–अधेड़ की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मेंहदिया वली का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कायमगंज-कम्पिल बाईपास मार्ग स्थित मेंहदिया वली की मजार के पास स्थित नाले में ग्रामीणों को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर थोड़ी ही देर में आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस ने आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में मृतक की फोटो वायरल की।

मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक की पहचान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर के मोहल्ला गाड़ी वाला निवासी रंगी खान के 50 वर्षीय पुत्र रशीद के रूप में हुई। वहीं पर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे से घर से कायमगंज बजार की कह कर निकला था। पति की मौत की सूचना पत्नी जमीला बेगम का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं उन्होने बताया कि मृतक आमिर, हिना, साहिस्ता, गुलिस्ता, शहनाज, सुनहरा व हुमैरा है

