Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सड़क किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस की कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।हाइलाइट्स-
-सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव
-बुजुर्ग के नाक व मुंह से बह रहा था झाग
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-नहीं हो सकी बुजुर्ग के शव की शिनाख्त
-कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड का है मामला क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा मार्ग स्थित मोहल्ला पट्टी मदारी से कुछ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थानों में भेज दी है।पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्मी जानकारी देते हुए बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष होगी। मृतक के मुंह व नाक से झाग निकल रहा था। शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण मृतक की फोटो आसपास के थानों में भेज दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद असल स्थिति साफ होगी।
Farrukhabad: सड़क किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
