Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है तालाब में युवती का शव उतराता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हाइलाइट्स–
–तालाब में उतराता मिला युवती का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
–युवती के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया का मामला क्या है पूरा मामला
रविवार की देर शाम जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया के ग्रामीणों ने तालाब में अज्ञात युवती का खून से लथपथ शव उतराता देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। युवती के शव मिलने की सूचना पर थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने युवती के शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में युवती का फोटो भेजा। फोटो भेजने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिता से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवती काले रंग का लोअर, सुनहरे बॉर्डर वाला काला टॉप और स्पोर्ट्स शू पहने हुए हैं। पुलिस के द्वारा युवती के कपड़ो की तलाशी की गई थी। तलाशी में कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।