Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां काली नदी में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिलाl सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-काली नदी में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव
-पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल
–24 से 36 घंटे शव के पुराने होने की आशंका
-फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र के काली नदी का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव गगनी स्थित काली नदी में शौंच क्रिया करने के ग्रामीणों ने एक युवक के शव को उतरता हुआ देखा। तो मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने शव मिलने की सूचना खुदागंज चौकी प्रभारी को। नदी में शव मिलने की सूचना पर देखते-देखते नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। आपको बता दे कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आपको बता दे कि शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं।
24 से 36 घंटे पुराना शव
वही आपको बता दे कि प्राथमिक जांच में शव 24 से 36 घंटे पुराना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है। पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी। पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त के लिए आप पास जिलों में सम्पर्क कर रही है।