Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां टीन शेड़ के विवाद में राइफल की छीना झपती पर अचानक राइफल से गोली चल गई। गोली नल पर पानी भर रहे युवक के पीठ में लग गई। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मां कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
हाइलाइट्स-
-टीन शेड को लेकर भाइयों में हुआ विवाद
-छीना झपटी में अचानक चली गोली
-गोली लगने से बकसूर की मौत
–मोहम्मदाबाद के गांव करमचंदपुर का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करमचंदपुर में घर के सामने टीन शेड डालने को लेकर जयकरन सिंह परमार व उनके भाई धर्मेंद्र सिंह परमार उर्फ बबलू के बीच विवाद हो गया। जिस पर जयकरन का पुत्र अंकित बीच बचाव करने के लिए पहुंचा। जयकरन भाई से झगडा छोड़कर अंकित से मारपीट करने लगा। गुस्से में जयकरन घर के अंदर से राखी लाइसेंसी राइफल को निकाल लाया। तभी बबलू व अंकित राइफल को छीनने लगे। तभी अचानक गोली चल गई। गोली 25 मीटर दूर नल पर पानी भर रहे हैं 18 वर्षीय विश्व प्रताप की पीठ में लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं दिनदहाड़े गोली चलने से गांव में सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
पुलिस ने दी जानकारी
गोली चलने की सूचना पर एएसपी डॉ. संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। वहीं एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि छीना झपटी के दौरान गोली चल गई थी। गोली लगने से 18 वर्षीय विश्व प्रताप की मौत हो गई थी। वहीं विश्व प्रताप की मां की तहरीर पर जयकरन उसके भाई बबलू व पुत्र अंकित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही जयकरन के असलहे का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।