Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दबंगों ने 700 के कर्ज के लिए बुजुर्ग के साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल बुजुर्ग का इलाज व मेडिकल परीक्षण अस्पताल में कराया।
हाइलाइट्स-
–700 रुपए के लिए दबंगों ने की बुजुर्ग के साथ मारपीट
-दबंगों ने किया धारदार हथियार से बुजुर्ग पर हमला
-पुलिस ने कराया घायल का इलाज व मेडिकल परीक्षण
-कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट निवासी बुज़ुर्ग शिव सिंह ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि गांव के ही सत्यवीर, कर्मवीर व सुनील पुत्र रामनाथ ने कहा कि तुम्हारे ऊपर 6 बीघा खेत की जुताई के 700 रुपए हैं। जिसके बदले तुम हमारे यहां तीन दिन मजदूरी करो। उसका कहना है कि उसने कहा कि मजदूरी 400 रुपए चल रही है। लेकिन फिर भी मैं तीन दिन की बजाए 2 दिन तुम्हारा काम कर दूंगा। उसका आरोप है कि इसी बात को लेकर सभी आग बबूला हो गए और शुक्रवार की सुबह सभी ने एक राय होकर चाकू, कुल्हाड़ी, खुरपी व लाठी डंडे से हमला कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। वहीं पड़ोसियों को मौके पर आता देख जान से मारने की धमकी देकर दबंग फरार हो गए।
थाने में की शिकायत
बुजुर्ग शिव सिंह ने थाने में शिकायत की जिस पर थाना पुलिस ने घायल शिव सिंह को इलाज व मेडिकल के लिए कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज वह मेडिकल परीक्षण किया गया।