Farrukhabad:
फर्रुखाबाद जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात दबंग गाली गलौज कर रहे थे गाली गलौज करने से रोका तो उन्होंने बारात में जाने के लिए सजी कार सहित एक अन्य कार को तोड़ दिया। इस दौरान फायरिंग कर दी। मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
हाइलाइट्स-
–दबंगों ने तोड़े दूल्हे की कार के शीशे
-तमंचे के बट से तोड़े कारों के शीशे
-गाली गलौज का विरोध करने की फायरिंग
-मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया फील्ड का मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की रात जनपद फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया फील्ड निवासी अनिल सक्सेना के भांजे छोटू की शहर के अंगूरी बाग जानी थी। वहीं घर के सामने दूल्हा के लिए कार सजी खड़ी थी। रिश्तेदार तैयारी में लगे थे। वही सुनसान स्थान पर कुछ दबंग गाली गलौज कर रहे थे घरों के बाहर बैठे लड़कियों का हवाला देकर लोगों ने शांत रहने के लिए कहा। लोगों के विरोध करने पर दंबग एक राय होकर अवैध तंमचे के बट से कार के शीशे तोड़ दिए। विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई लोग घरों में घुस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों की निशान देही पर पुलिस ने आरोपी के घर दविश दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि मारपीट करने की बात कह रही है।