Farrukhabad:
जनपद फर्रुखाबाद में दबंगों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। दबंगो ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दबंग यही नहीं रुके दबंगों ने दुकानदार को जिंदा जलाने का प्रयास किया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हाइलाइट्स-
-दंबगों की पुलिस को खुली चुनौती
-चौकी ने निकट फूंकी किराना दुकान
-दुकानदार को जिंदा जलाने का प्रयास
-जनपद की पल्ला चौकी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद में एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है जो कि नगर व आसपास के इलाकों में चर्चा की विषय बना हुआ है। वीडियो पल्ला चौकी का बताया जा रहा है। रविवार की देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के मोह्ल्ला तालाब पश्चिमी में दबंगों ने किराना दुकानदार सुरेश चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद दबंगों ने किराना की दुकान में पेट्रोल छिड़कर उसमें आग लगा दी। आग लगाने के बाद दबंगों ने दुकानदार को जलती दुकान में फेक दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती तब तक दबंग मौके से फरार हो गए। इधर लोगो ने आनन फानन में सुरेश चंद्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने जानकारी दी कि जानकारी मारपीट की मिली थी। आगजनी की सूचना नहीं है। वहीं पल्ला चौकी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगा।