Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दबंगों ने कांवड़ियों पर पत्थर फेंके। आपको बता दे की पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर कांवड़ियों ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा काटा।
हाइलाइट्स–
–गांव दबंगों ने कांवड़ियों पर फेंके पत्थर, तोड़ा डीजे
–कांवड़ियों ने दबंग के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
–पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट कांवरियों ने किया हंगामा
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जियोनी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज के गांव जियोनी में सोमवार को रात लगभग 9बजे कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर गांव पहुंचे थे। कांवड़ियों का कहना था कि वे गांव में ही बने गमा देवी मंदिर में जल चढ़ाकर पास के ही दूसरे मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे तभी रास्ते में गांव के ही भूरे कठेरिया, नेत्रपाल कठेरिया, शप्पू कठेरिया पुत्र बड़े लाल व सच्चे कठेरिया पुत्र भूरे कठेरिया व उनके परिजनों ने अपने घर के दरवाजे पर दबंगई के बल पर कांवड़ यात्रा में साथ चल रहे डीजे साउण्ड को रोक लिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गालियां देने लगे। मना करने पर ईंट पत्थर व लाठी डण्डों से मारपीट की और हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में सभी को फंसाने की धमकी भी दी थी। डी जे साउण्ड का स्पीकर भी तोड़ दिया। मारपीट में संजेश पुत्र जशरथ के पैर में खुली चोट आई थी। इस घटना की शिकायत मंगलवार को कांवड़ियों ने थाने में आकर तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया था।
कांवड़ियों ने कोतवाली में काटा हंगामा
पुलिस कारवाई से वे संतुष्ट नहीं थे। बुधवार को उन्होंने थाने पर आकर हंगामा काटा। उन्होंने कहा कि पुलिस को उन्होंने तहरीर दी थी। उसे दर्ज न कर अपने तरफ से एनसीआर दर्ज की है। कांवड़ियों के साथ किसान नेता भी थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए। कांवड़ियों को पुलिस ने समझकर और अन्य आरोपियों के खिलाफ कारवाई का भरोसा दिया।

