Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
हाइलाइट्स-
-अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार प्राइवेट बस
-चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
-डीएम, एसपी व सीएमओ ने जाना घायलों का हाल
-राजेपुर स्थित इटावा बरेली हाईवे का है मामला
अनियंत्रित होकर पलटी प्राइवेट बस
फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र स्थित इटावा बरेली हाईवे पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई। जबकि हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंचे डीएम, एसपी व सीएमओ
सड़क हादसे की सूचना पर डीएम डॉक्टर वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीएमओ अवनींद्र कुमार लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों के हाल-चाल जाने और डॉक्टर को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
बाइक सवारों की हुई मौत
आपको बता दे की बस की चपेट में आने से गांव चाचूपुर निवासी 20 वर्षीय आमीन व उसके 17 वर्षीय दोस्त राघव की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बस के हुए कई चालान
आपको बता दे कि बस फर्रुखाबाद से हरदोई के सांडी जा रही थी। बस पर पूर्व में कई चालान काटे जा चुके हैं। अधिकतर चालान यातायात नियमों का पालन न करने के लिए काटे गए हैं। आरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत ने बताया कि बस की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी।