Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सर्राफा मुनीम को कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर एरिया के सभी बॉर्डर को सील किया। घायल मुनीम का अस्पताल में इलाज जारी है।
हाइलाइट्स-
-सर्राफा मुनीम को गोलीमार दिया लूट की घटना को अंजाम
-मुनीम को गोली मार लूटी 1.70 नकदी व जेवर
-सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी, की जांच
-घायल मुनीम का अस्पताल में इलाज जारी
-जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का है मामला
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कूतलूपुर निवासी पूर्व प्रधान इकबाल खान के पुत्र लकी खान की थाना राजेपुर में तिवारी मार्केट में शिवा ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे लकी दुकान बंद करके अपने मुनीम रामऔतार वर्मा के साथ उसे बाइक से उसके गांव करनपुर दत्त उसे छोड़ने जा रहा था। लकी ने राजेपुर के पास एक जनसुविधा केंद्र से किसी व्यापारी को कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद जैसे ही वे दोनों अमृतपुर रोड नासा पुलिया के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजाइर कार सवार बदमाशों ने बाइक रोकी और बदमाशों ने मुनीम रामऔतार के पैर में गोली मार दी और बाइक की डिग्गी में रखा झोला व मुनीम का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इधर पुलिस ने घायल मुनीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी देते एसपी आलोक प्रियदर्शी
पुलिस ने दी जानकारी
लूट की घटना की जानकारी पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी डॉक्टर संजय कुमार व थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि टीम तैनात कर दी गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं एक दर्जन पीआरबी भी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
लूट की जानकारी देते मुनीम रामऔतार
मुनीम के साथ पहले भी हो चुकी है लूट
आपको बता दे की मुनीम रामऔतार वर्मा के साथ अक्टूबर 2024 में भी लगभग 50 हजार की लूट हो गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिन में से दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं।