Farrukhabad:
बीमारी से तंग होकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
हाइलाइट्स-
-बीमारी ले तंग आकर की थी आत्महत्या
-मृतक के जेब मिला था सुसाइड नोट
-पुलिस ने दर्ज किया मृतक के खिलाफ मुकदमा
क्या है पूरा मामला
रविवार को नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी पूर्व सभासद व व्यापारी नेता अशोक पालीवाल ने अपने घर के आंगन में तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्य़ा कर ली थी। घटना की जानकारी पर सीओ व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसपर फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्रापी व वीडियोंग्राफी कर साक्ष्य जुटाए थे। मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने का हवाला दिया था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मृतक अशोक पालीवाल के दाएं हाथ में 315 बोर का तमंचा मिला था। रविवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्चम के लिए भेज दिया था। रविवार की रात मण्डी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार की ओर से मृतक व्यापारी नेता अशोक पालीवाल के खिलाफ 3/25 एएसीटी पीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।