Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें उन्होंने बरेली में लेखपाल की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की। वहीं मृतक लेखपाल के परिजनों ने पचास पचास लाख देने की मांग की।
हाइलाइट्स-
–लेखपाल संघ ने सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
–बरेली में लेखपाल की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की
–लेखपाल परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता मिले
–कायमगंज तहसील सभागार का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के दर्जन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच कराई जाए। वहीं मृतक के परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
लेखपाल संघ की मांगे
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने ज्ञापन के दौरान मांगे कि प्रदेश में कार्ययत इच्छुक लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस बिना पुलिस कार्रवाई के केवल उपजिला अधिकारी की रिपोर्ट पर दिया जाए। यदि किसी लेखपाल या राजस्व निरीक्षक पर ऑन ड्यूटी मारपीट या अभद्रता की जाए। तो इस अपराध को गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए। वहीं क्षेत्र में रात्रि निवास की बाध्यता समाप्त की जाए। उनकी मांग है कि लेखपालों से कोई भी एफआईआर दर्ज न कराई जाए। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 की रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाए।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस ज्ञापन के दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष जगदीप कुमार, मंत्री आकाश भदोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनोज कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज चतुर्वेदी, उपमंत्री अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ याद व ऑडिटर निहाल सिद्दीकी समेत दर्जनों लेखपाल मौजूद रहे।