Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन ड्रामा सेंटर का भी जायज लिया।
हाइलाइट्स-
–मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया लोहिया अस्पताल का निरीक्षण
–मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ट्रामा सेंटर का लिया जायजा
–रैन बसेरे में लगे फटे बैनर को देख कर जताई नाराजगी
–जनपद फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला अस्पताल के रैन बसेरे में लगे फटे बैनर को देखकर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कैलाश को बैनर की मरम्मत करने के निर्देश दिए। वहीं रैन बसेरे में तैनात सुरक्षा गार्ड को सतर्क रहने की हिदायत दी।
ट्रामा सेंटर का लिया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्रामा सेंटर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।