Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गंगा में डूबने से मासूम की मौत दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–गंगा में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मजा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव मंझा की मढिया का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव मंझा की मढिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के 12 वर्षीय पुत्र श्याम सुन्दर की गंगा में डूब कर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाला और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की मां रचना, दादी विनीता, बाबा वीरपाल का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम सुंदर जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। परिजनों ने मासूम के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी मोनू शाक्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि गंगा के किनारे मासूम के कपड़े रखे हुए थे और मासूम का शव गंगा में उतराता मिला था। थाना प्रभारी मोनू शाक्य ने जानकारी देते बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।